Pages

Tuesday, September 22, 2009

हर खुशी है लोगों के दामन मे

हर खुशी है लोगों के दामन मे,

पर एक हँसी के लिए वक्त नही ।
दिन रात दौड़ती दुनिया मे,जिंदगी के लिए ही वक्त नही. माँ की लोरी का एहसास तो है,

पर माँ को माँ कहने का वक्त नही.सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,

अब उन्हें दफ़नाने का भी वक्त नही. सारे नाम मोबाइल मे हैं,

पर दोस्ती के लिए वक्त नही.

गैरों की क्या बात करें,जब अपनों के लिए ही वक्त नही.

आंखों में है नींद बड़ी,पर सोने का वक्त नही.

दिल है ग़मों से भरा हुआ,पर रोने का भी वक्त नही . ( 100% fact) पैसों की दौड़ में ऐसे दौडे,की थकने का भी वक्त नही.

पराये एहसासों की क्या कद्र करें,

जब अपने सपनो के लिए ही वक्त नही.

तू ही बता ऐ जिंदगी,इस जिंदगी का क्या होगा,की हर पल मरने वालों को,जीने के लिए भी वक्त नही.........

No comments:

Post a Comment

 
Web Analytics